logo

22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस पर माय क्लीन स्कूल ग्रीन आर्मी, ग्रीन गृहिणी रोटरी क्लब अजमेर रोटरी क्लब पृथ्वीराज एवं अजमेर शहर के प्रबुद्ध वर्ग ने आनासागर झील को बचाने के लिए रैली का आयोजन किया गया।


22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस अर्थात अर्थ डे समस्त विश्व में मनाया जाता है इसी निमित्त माय क्लीन स्कूल ग्रीन आर्मी ग्रीन गृहिणी रोटरी क्लब अजमेर रोटरी क्लब पृथ्वीराज एवं अजमेर शहर की प्रबुद्ध वर्ग जो पर्यावरण के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं एकजुट होकर आना सागर झील को बचाने के लिए एक प्रयास कर रहे हैं आज आनासागर लिंक रोड के सामने वाली पुरानी चौपाटी पर 9:30 बजे से एक रैली का आयोजन किया गया यहां पर आनासागर को बचाने के लिए एक पोस्टर पर सभी ने अपने विचार लिखे । 9:30 बजे करीबन 200 विद्यार्थीयो ने मिलकर एक रैली के रूप में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर माय क्लीन स्कूल के सचिव श्री सुरेश माथुर बच्चों को पर्यावरण सुरक्षित करने के विषय पर अपने विचार रखे। और सभी को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को आनासागर झील बचाने के लिए लिखे गए पत्र को जिला कलेक्टर अजमेर के माध्यम से पहुंचाने हेतु एक ज्ञापन सभी संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से जिला कलक्टर को दिया गया। तत्पश्चात अल्पाहार के बाद सभा विसर्जित की गई ।चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशन के पालन अनुसार रैली बहुत ही अनुशासित एवं संयमित रूप से आयोजित की गई।
इस रैली में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल , टर्निंग प्वाइंट स्कूल, न्यू पैटर्न पब्लिक स्कूल,ब्लॉसम स्कूल, एम पी एस स्कूल,आर्यन स्कूल के बच्चो ने भाग लिया ।इसके अतिरिक्त ग्रीन आर्मी के सदस्य ,रोटरी क्लब ,अजमेर रोटरी क्लब,प्रथ्वीराज, माय क्लीन स्कूल संस्थान के अध्यक्ष जे पी भाटी,सचिव श्री सुरेश माथुर , कोषाध्यक्ष श्री राजेश त्यागी,श्री मुरलीधरन,श्री अनंत भटनागर,सुनीता तंवर, श्री खन्ना,श्री कुलदीप ,एवं सभी स्कूल के टीचर्स उपस्थित रहे ।

21
3294 views